महिला सर्पमित्र चैताली ने बचाये विषैले नाग से नागरिकोंके प्राण

 महिला सर्पमित्र चैताली ने बचाये विषैले नाग से नागरिकोंके प्राण

 


नागपूर -

प्रभुनगर नागपुर के साईं एम्ब्रासी अपार्टमेंट के पार्किंग एरियामे रात साढ़े नौ बजे छह फिट लंबा भारतीय नाग ( स्पेक त्याकलकोब्रा ) वैभव व्यवहारे। नामक अपार्टमेंट में रहनेवाले व्यक्ति को बाहर से पार्किंग एरियामे जातेहुए दिखाई दिया इतना बड़ा काला सांप देखकर वो डर गए जब सांप अपना फन उठारहा था तो वो समझगएये की ये नाग है उन्होंने आसपास के परिचित लोगोंसे सर्पमित्र चैताली का नंबर लेकर तुरंत फोन किया ,फोन आते ही सांप का नाम सुनकर खतरा महसूस होनपर खाने की थाली छोड़ कर चैताली प्रभुनगर जा पहुंची और अंधेरेमें ही जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़कर नागरिकों और छोटे बच्चों के साथ होनेवाली दुर्घटना से बचा लिया साथ ही। सभी नागरिकों को अपने पार्किंग एरियामे रातके समय रोशनी की भरपूर मात्रा में व्यवस्था रखने की हिदायत दी . नाग यह भारत में पाये जानेवाले चार मुख्य जहरीले सांपो में से एक है जिसमें न्यूरोटॉक्सिक वेनम पाया जाता है इस सांप के काटनेपर तुरंत इलाज न होनेपर इंसान की मृत्यु निश्चित है ऐसा चैताली ने नागरिकों को जानकारी देते हुए कहा और सतर्क रहनेकेलिये समझाया सापको दूर निसर्ग में आजाद कर दिया.



टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad